Explore

Search

July 2, 2025 8:36 am

विवेकानंद केंद्र द्वारा केसरिया हाइट्स एवं आरएसडब्ल्यूएम में करवाया योगाभ्यास

भीलवाड़ा। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा शहर में योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास करवाया गया। विवेकानंद केंद्र के प्रशिक्षकों द्वारा सुजुकी एन्क्लेव स्थित केसरिया हाइट्स व चित्तौड़ रोड़ स्थित राजस्थान स्पिनिंग एंड विविंग मिल्स (आर एस डब्ल्यू एम) में योगाभ्यास करवाया गया। सुजुकी एन्क्लेव स्थित केसरिया हाइट्स की हाउसिंग सोसायटी के लोगों को भीलवाड़ा के सह विभाग प्रमुख योगाचार्य सत्यम शर्मा व राकेश कुमावत ने योगाभ्यास करवाया। सोसायटी के विजय डाड व के.बी. जागेटिया ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि वे योग को नियमित रूप से अपनाने का प्रयास करें। योगाचार्य सत्यम शर्मा ने योग का दैनिक महत्व बताते हुए कहा कि हमारे सभी कार्यों को कुशलतापूर्वक करना भी योग बन सकता है यदि हम पूरे मन से करें। राजस्थान स्पिनिंग एंड विविंग मिल्स (आर एस डब्ल्यू एम) में विवेकानंद केंद्र के प्रांतीय अधिकारी बलराज आचार्य ने कहा कि योग विश्व को भारत की अनुपम देन है। योगाचार्य सत्यम शर्मा ने उपस्थित लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया। योगाचार्य सत्यम शर्मा ने योग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्थिरं सुखम् आसनम् अर्थात जो स्थिर है और जिसमें सुख की अनुभूति हो वही आसन है। मुख्य योग प्रशिक्षक भीलवाड़ा सह विभाग प्रमुख शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को प्रण लेना चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के लिए सवेरे एक घंटे का समय हम निकालेंगे। उन्होंने आगे कि, योग कर स्वस्थ रहें, निरोग रहे और राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करें। योग करने से मन स्थिर रहता है, शरीर स्वस्थ रहता है। आरएस डब्ल्यूएम के तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया व एसपी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर