चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बाईक सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 6.93 ग्राम अवैध एमडीएमए (मिथाईलिनडाईऑक्सी मेथेमफेटामाईन) जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में रविवार को एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. अपने थाने के पुलिस जाप्ता एएसआई जगदीशचन्द्र, कानि. राकेश कुमार, प्रेमाराम, टंवर सिंह, गजेन्द्र सिह, गोमाराम व चन्द्रशेखर के साथ रात्रीगश्त करते हुए ईडरा पुलिया की तरफ से मंगलवाड़ से उदयपुर एनएच 48 को जोडने वाली स्टेट हाईवे पर इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास पहुचे। जहां एक स्पलैण्डर प्लस मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति बैठे हुऐ नजर आये जो पुलिस वाहन को देख उक्त मोटरसाईकिल को पुलिस को देखकर पुनः मुडाकर मोटरसाईकिल को नीचे गिराकर मंगलवाड की तरफ भागने लगे। जिनको घेरा देकर पकडा व पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो दोनों के कब्जे से 6.93 ग्राम अवैध एमडीएमए (मिथाईलिनडाईऑक्सी मेथेमफेटामाईन) मिली। उक्त एमडीएमए व बाईक को जब्त कर आरोपी राजमल पुत्र नारायणलाल खटीक उम्र 35 साल निवासी मंगलवाड पुलिस थाना मंगलवाड जिला चितौडगढ़ व लक्ष्मणलाल पुत्र प्रेमचन्द गाडरी उम्र 30 साल निवासी पालोद पुलिस थाना डुगला जिला चित्तौड़गढ़ को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
आरोपी राजमल पुत्र नारायणलाल खटीक के खिलाफ मंगलवाड़ थाने पर ही एनडीपीएस एक्ट में एक प्रकरण दर्ज हैं, वहीं आरोपी लक्ष्मणलाल पुत्र प्रेमचन्द गाडरी के खिलाफ डूंगला थाने पर दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

