राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के पंचायत मुख्यालय पर सोमवार भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय शिविर का आयोजन सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ढाका के नेतृत्व में शुरू हुआ है। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। डाक अधीक्षक गोविंद लोहार ने बताया कि यह शिविर पंचायत मुख्यालय पर सुबह 10बजे शुरू हो गया था शिविर में 60से अधिक लोगो का आधार कार्ड से संबंधित कार्य किया गया वहीं डाक विभाग की योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि खाता, बचत खाता, आवर्ती खाता, सावधी खाता, डाक जीवन, बीमा डाक बुकिंग जैसी सभी तरह की सुविधा दी गई। शिविर की सूचना पर सुबह से ग्रामीण अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर स्थल पहुंचे जहां बारी-बारी से अपना कार्य करवाया। मौके पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस शिविर में डाकविभाग के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ढाका ने भी शिविर का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए शिविर में
पोस्टमास्टर जगदीश चन्द्र मेघवाल,डाक अधिदर्शक गोविंद लोहार, कालूदास वेषणव, शाखा डाकपाल प्रेम शंकर श्रीमाली, राहुल आमेटा, डालचंद रेगर, रितविक शर्मा, आकिब, रवि कुमार, राजेश कुमार आदि ने अपनी सेवाये दी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़