Explore

Search

November 8, 2025 11:51 pm

तीन साल से फरार 20 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

मंगलवाड़। मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन साल से फरार 20 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वांछित अपराधी मुकेश गुर्जर को कनेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनेरा थानाधिकारी  महेन्द्र सिंह उ. नि. को सूचना मिली कि मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी अपराधी मुकेश कुमार पुत्र रतनलाल गुर्जर निवासी पेमा का खेड़ा थाना बिजयपुर बस स्टेण्ड कनेरा पर आया हुआ है। जिस पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह उ. नि. व जाप्ता एएसआई बालमुकुन्द, मय जाप्ता जेके चौराया कनेरा पर पहुंचे। जहा पर सूचना के मुताबिक हुलिये का व्यक्ति मुकेश गुर्जर पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा। जिसको डिटेन कर थाने पर लेकर आये। आरोपी मुकेश कुमार थाना मंगलवाड़ के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित होकर करीब तीन साल से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर