बेगूं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा 2025 के तहत बुधवार को बेगूं उप कारागृह में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप कारागृह के जेलर किशनलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कारागृह परिसर को हरित व स्वच्छ बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। कार्यक्रम में उप कारागृह परिसर में कार्यरत सभी स्टाफकर्मियों ने सहभागिता निभाते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रहरी गुलाब, प्रहरी हनुमान मीणा, लक्ष्मणराम, राजेश, मोहनराम सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लेते हुए पौधों की देखरेख व संरक्षण का जिम्मा भी उठाया।

