Explore

Search

July 2, 2025 11:45 am

26 एवं 27 जून को बेगूं सहित जिले में आयोजित होंगे बहुविभागीय सेवा शिविर

बेगूं । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत जिले के सभी उपखण्डों की चयनित ग्राम पंचायतों में 26 एवं 27 जून को बहुविभागीय प्रशासनिक सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाएं जैसे पेंशन स्वीकृति, आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा सेवाएं, मनरेगा, आवास योजनाएं, कृषि व पशुपालन सेवाएं आदि ग्रामीणों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

वही जिले में सभी शिविर प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। बहुविभागीय सेवा शिविर 26 जून को बेगूं उपखंड के बरनियास, पारसोली, खेरपुरा में ओर 27 जून को उपखंड के बिछोर, खेडी एवं काटुंडा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।


इस दौरान जिले में 26 जून को चित्तौड़गढ़ उपखंड के आवलहेड़ा, पालका, बस्सी एवं सोनगर में, गंगरार उपखंड के बोरदा एवं बोलों का सांवता में, कपासन उपखंड के दामाखेड़ा
एवं करूकड़ा में, राशमी उपखंड के डिंडोली, अडाना में,  रावतभाटा उपखंड के बड़ोदिया एवं धावतकलां में, निंबाहेड़ा उपखंड के गुढ़ा खेड़ा, नरसिंहगढ़ एवं बाड़ी में, भदेसर उपखंड के कुंथना एवं लेसवा में, बड़ीसादड़ी उपखंड के आरसी खेड़ा एवं चेनपुरिया में तथा डूंगला उपखंड के पीराना एवं पालोद में शिविर आयोजित किए जाएगें।

इसी प्रकार 27 जून को चित्तौड़गढ़ उपखंड के सहनवा, देवरी एवं चिकसी में, गंगरार उपखंड के कांटी एवं खारखंदा में, कपासन उपखंड के सुरपुर एवं हिंगोरिया में, भूपालसागर उपखंड के चोरवड़ी एवं मुरला में, राशमी उपखंड के भीमगढ़ एवं पावली में, रावतभाटा उपखंड के रेनखेड़ा एवं खातीखेड़ा में, निंबाहेड़ा उपखंड के कोटड़ी कला, बागेड़ाघाटा एवं बड़ावली में, भदेसर उपखंड के नापानिया एवं भादसोड़ा में, बड़ीसादड़ी उपखंड के मुंझावा एवं केवलपुरा में तथा डूंगला उपखंड के ईडारा एवं संगेसरा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके और किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित न रहना पड़े। आमजन से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर