
राजसमन्द। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कुंवारिया तहसील की घाटी ग्राम पंचायत के 50 लाख रुपये की स्वीकृति से बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। घाटी पहुंचने पर जिला प्रमुख रतनी देवी उपजिला प्रमुख सोहनी देवी और पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह ओर अन्य जनप्रतिनिधियों ने मंत्री मेवाड़ी पगड़ी व इकलाई से भव्य स्वागत किया। मंत्री ने फीता काटकर नए पंचायत भवन का लोकार्पण करने के बाद सभी अतिथियों ने भवन का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की जनसभा को भी संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति मंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जन की हर जरूरत को समझती है और उसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा आज केंद्र सरकार से लेकर ग्राम पंचायत तक महिलाओं को बराबर का हक मिला हुआ है उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है इसका उदाहरण है ग्राम पंचायत की सरपंच,विधायक, सांसद, जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख सहित जिले में तमाम बड़े पदों पर महिलाएं आसीन है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि सरकार पर विश्वास बनाए रखें और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ जिस उद्देश्य से यह योजनाएं शुरू की गई है। उस पर अमल करें जिससे आने वाला समय में आपको उसका पूरा लाभ मिल सके और प्रदेश में खुशहाली रहे। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने जबसे सूबे की कमान संभाली है तब से अंतिम छोर तक गांव का विकास हो गांव का कोई लोग जिला मुख्यालय उपखंड मुख्यालय के चक्कर नही काटे इसके लिए गांव गांव में पंडित दिन दयाल शिविर लगाकर गरीबो को लाभांवित कर रही है उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताई मंत्री रावत ने पिछली कांग्रेस सरकार को आडे हाथों लेकर कहा कि उस सरकार ने खूब भस्टाचार किया है ऐसे में कई मंत्री जेल गए है और ये भाजपा सरकार विकास कर रही है हर लोगो को बरसात के मानसून को देखते हुए पेड़ लगाकर अपनी धरती को हरीभरी रखने की बात कही है इसके बाद मंत्री सुरेश सिंह रावत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और एक घण्टे तक रुकने के बाद में रवाना हो गए। कार्यकर्म में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता नही देखती भाजपा का हर कार्यकर्ता निष्ठावान होकर ततपरता के साथ कार्य कर रहे है सरकार ने जिले में कई बड़ी सौगातें दी है खारी फीडर के लिए 150सो करोड़ की योजना कूँवारिया में सीएचसी सेंटर, घाटी में 50लाख का भवन दिया है और अब घाटी में सड़क भी बनेगी ओर पेयजल की कोई समस्या नही रहेगी आदि कई बात कही
शुभारम्भ के अवसर पर उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर ने अथितियों का शब्द सुमनो से स्वागत किया कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ,सीईओ बृजमोहन बैरवा, तहसीलदार सीताराम बोलिवाल, बीडियो महेश गर्ग, सुमन अजमेरा, थानां अधिकारी उदयलाल बरगट, एएसआई कमलेन्द्र सिंह, सरपंच कमला देवी, उपसरपंच विजय प्रकाश सनाढय, ग्राम विकास अधिकारी महावीर सिंह,शंकर लाल जाट, शंकर लाल गाडरी, पसंस विजयराम गुर्जर, समाज सेवी माधव चौधरी, भंवर लाल गुर्जर, पूर्व पस्स कालूराम जाट, रोशनलाल सालवी, फ़ियावड़ी सरपँच सुरेश चंद्र जाट, बिनोल सरपँच रामलाल गुर्जर, कंकु देवी, कालूसिंह, सहित कई जनप्रतिनिधि व घाटी, रावों का खेड़ा, कूँवारिया, रेलवेस्टेशन कुंवरिया, अमर तलाई, सूरजपुरा, लालपुर, खेमा खेडा सहित बड़ी संख्या में सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़