राजसमन्द। जिले के रूपा खेड़ा राजमार्ग के किनारे स्थित टोल नाका के टोल मैनेजर राकेश कुमार दायमा के नेतृत्व में सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर इनदिनों मवेशियों के सींग ओर गले मे रिप्लेकटर लगाने का अभियान शुरू किया है। मेनेजर दायमा ने बताया कि बारिश का मौसम है और रास्तों में पानी भरा रहने से मवेशियों का दल सड़क मार्ग पर आकर सूखे में बैठ जाते है इससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना रहती है इससे कैसे बचा जा सकता है इसको लेकर कार्मिकों को द्वारा सड़क के किनारे खड़े हुए बैठे एवं विचरण करने वाले मवेशियों को गले में रिप्लेकटर लगाने का अभियान शुरू किया है इसमें टोल के कार्मिक शाम से लेकर रात के समय भी गश्त कर जहां भी सड़क के किनारे सुन मवेशी नजर आते हैं तो उन्हें पकड़कर रिफ्लेक्टर लगा रहैं ताकि आने-जाने वाले वाहनों को मवेशी नजर आए क्योंकि कभी गवार काले कलर के मवेशी नजर नहीं आते हैं तो ऐसे में वाहन चालक उससे भीड़ जाते हैं और दुर्घटना सामने आती हैं ऐसे में आमजन को भी चेताया जा रहा है कि अपने मवेशियों को सुने सड़क पर नहीं छोड़े ताकि कोई घटना घटित ना हो इस अभियान में आनंद कुमार ,पंचू राम आदि कार्मिकों द्वारा सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं और अन्य किसानों को भी रिफ्लेक्टर देकर अपने मवेशियों के सींगों पर लगाने की अपील की जा रही हैं ताकि अपना मवेशी सुरक्षित रहे ओर राहगीरों को भी दुर्घटना से निजात मिले।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़