Explore

Search

July 1, 2025 9:02 pm

कार से अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार व दूसरा तस्कर फायरिंग कर मौके से हुआ फरार

बेगूं। बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक स्वीफ्ट कार से अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस पर फायर करने वाला दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है । बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पुलिस थाने के उप निरीक्षक शिवराज, कानि. ललितसिह, विजयसिह, बालकृष्ण, जगदीप, धमेन्द्र, मनोहर, कमलेश, अरूण, सुरेन्द्र, रामजीत सिंह व रतनसिह द्वारा गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे के लगभग कोटा चित्तौड़ हाईवे रोड़ पर मेनाल यातायात पार्किग के पास पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई।

नाकाबन्दी के दौरान एक स्वीप्ट कार काटून्दा-लाडपुरा की तरफ से आयी जिसको पुलिस जाप्ता के द्वारा रोकने का ईशारा किया गया। चालक द्वारा कार को नहीं रोकने पर पुलिस टीम द्वारा स्टॉप स्टीक कार के आगे डाली गई, जिस पर कार चालक द्वारा उक्त कार तेजगति से भागकर कार को एनएच 27 से नीचे उतार कर मेनाल की तरफ जाने वाली रोड़ पर ले गया। पुलिस जाप्ता ने पीछा किया तो कार को मेनाल पर्यटक स्थल की तरफ जाने वाले हाईवे के अण्डर ब्रिज के पास खड़ी कर कार का चालक व साथी दोनो अलग अलग दिशाओ मे भागने लगे। कार चालक के साथी ने कार से नीचे उतरते ही पुलिस जाप्ता पर फायर किया। मगर पुलिस जाप्ता द्वारा कार चालक को धर दबोचा और कार चालक के साथी का पीछा किया। पीछा करते समय कार चालक के साथी द्वारा फिर पुलिस जाप्ता पर फायर किया गया, किंतु किसी को कोई चोट नहीं आई। जिस पर पुलिस ज़ाब्ता के द्वारा द्वारा जान की सुरक्षा करते हुए प्रतिरक्षा मे जवाबी हवाई फायर किया गया। कार चालक का साथी पिस्टल को हवा मे लहराता हुआ मेनाली नदी की तलहटी मे घने जंगल मे घुस कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

कार चालक का पुलिस जाप्ता के द्वारा पीछा कर बमुश्किल से धरधबोचा गया। कार की तलाशी ली गई तो कार मे भरे 11 कट्टो मे अधकूचला डोडाचूरा मिला। जिसका कुल वजन 195.990 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया गया। दबोचे गए आरोपी कैलाश विशनोई पुत्र सूरजाराम विशनोई निवासी गाँव मुकाम थाना नोखा जिला बीकानेर और कार से उतर कर भागने वाला कार चालक का साथी दिनेश सारण पुत्र मानाराम सारण विशनोई निवासी निम्बड़ीयासर थाना नोखा जिला बीकानेर होना बताया। मौके पर आरोपी दिनेश द्वारा किये गये पिस्टल से फायर का खाली कारतूस जब्त किया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी कैलाश विशनोई को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में व भागने वाले दिनेश सारण के विरूद्व थाना बेंगू पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर