राजसमंद। जिले के वासोल आसाराम आश्रम के पास बीती रात करीब 9 बजे दो बाइक की आपस में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो मजदूर जख्मी हुए हैं, दिनेश चंद्र कुमावत ने बताया कि आश्रम के पास दो बाइक भीड़ गई थी जिसमें एक श्रमिक को ज्यादा चोट लगी मौके पर पहुंचे राहगीरो ने 108 को सूचना दी जहां पर एंबुलेंस की मदद से घायल श्रमिक को आर के अस्पताल राजसमन्द पहुँचाया। घटना में दोनो बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। बताया कि श्रमिक इट भत्ते पर काम करते थे मजदूरी कर घर लौटते समय बीच रास्ते में दो बाइको की भिड़ंत हो गई जिसमें एक मजदूर को गंभीर चोट लगी है मौके पर कई लोगों की भीड़ लग गई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़