Explore

Search

July 1, 2025 9:09 pm

बाड़ी मकनपुरा के बीच हुए बालिका के ब्लाईड मर्डर का खुलासा, आरोपी घनश्याम माली गिरफ्तार

निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी मकनपुरा के बीच बांध के पास मिली एक अज्ञात बालिका की लाश की पहचान कर ब्लाईड मर्डर का खुलासा करते हुए सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी  ने बताया कि गत 22 जून को सुचना मिली कि गांव बाड़ी से मकनपुरा रोड बाडी बांध के पास में एक अज्ञात महिला की लाश पडी हुई है. सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच वहा पडी अज्ञात महिला की लाश की फोटोग्राफी करवायी गयी। अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त हेतु सोशल मिडिया पर सुचना प्रसारित की गई। काफी प्रयास करने के बाद अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त निम्बाहेडा निवासी नाबालिग के रूप मे हुई। मृतका के परिजनों के द्वारा पेश रिर्पोट पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक  द्वारा किया गया। एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में सदर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गयी। मामले में गोपनीय रूप से मालुमात किया गया। टीम के द्वारा लगातार प्रयास किये गये करीब 200 से ज्यादा कैमरे चैक किये गये। संदिग्ध लोगो से पुछताछ की गई। मृतका अक्सर निम्बाहेडा बस स्टेण्ड पर घुमती रहती थी। सी.सी.टी.वी फुटेज चैक करने के दौरान पता चला कि मृतका 22 जून को सुबह बस स्टेण्ड की तरफ जाती हुई दिखायी दी। जिस पर टीम के द्वारा गहनता से जाच पडताल की गई तो मुखबीर व सी.सी.टी.वी फुटेज देखने से अन्तिम समय में मृतका को एक मोटरसाईकिल चालक के साथ बात करते व उसके साथ जाते हुये देखा गया। टीम के द्वारा मोटरसाईकिल के नम्बर पता कर उसके मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त मोटरसाईकिल का मालिक घनश्याम उर्फ श्याम लाल पुत्र नाथु लाल माली निवासी चांदखेडा तहसील निम्बाहेडा होना पाया गया। जिस पर टीम  द्वारा उक्त संदिग्ध घनश्याम उर्फ श्याम लाल का रूट चैक किया गया व गोपनीय सुत्रो के जानकारी जुटायी जाकर शुक्रवार को काफी प्रयास के बाद घनश्याम उर्फ श्याम लाल को सरहद कच्ची बस्ती निम्बाहेडा के पास से डिटेन कर पुछताछ की गई।
आरोपी घनश्याम से पूछताछ में यह जानकारी सामने आयी कि 22 जून की सुबह 8.30-9 बजे के आसपास वह किसी काम से अपनी मोटरसाईकिल लेकर निम्बाहैडा बस स्टेण्ड गया था। जहा से मृतका को बहला फुसलाकर अपने साथ घुमने व दोस्ती का झांसा देकर अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर कपासन लेकर गया जहा से शनि महाराज, मण्डफिया, आवरीमाता इत्यादी स्थानो पर घुमाया, इस दौरान उसने बालिका के साथ दुष्कर्म भी किया जिस पर बालिका ने उसके साथ किये गये दुष्कर्म करने की बात अपने व आरोपी के घर वालो और अन्य लोगो को बताने की धमकी दी तो आरोपी चालाकी से उसे घुमाता हुआ रात्री के समय मे बाडी बांध की तरफ लेकर गया और मौका देखकर बाडी बांध के पास मकनपुरा रोड पर सुनसान सडक के पास बहाने से अपनी मोटरसाईकिल रोक दी फिर उसे अचानक धक्का देकर सडक किनारे गिरा दिया, और पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
अनुसंधान के बाद जुर्म साबित होने पर आरोपी घनश्याम उर्फ श्याम लाल माली को अपहरण, हत्या, पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओ मे अनुसंधानकर्ता थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक द्वारा गिरफतार किया गया तथा घटना मे काम ली गई मोटरसाईकिल भी जप्त कर ली है। इस सम्बध मे गहन अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि., एएसआई प्रहलादसिंह स.उ.नि., कोतवाली निम्बाहेड़ा के हैड कानि. हरविन्द्रसिंह, सदर थाने के कानि. ज्ञानप्रकाश ढाका, जीवन लाल, श्याम लाल, धर्मचंद, अमीत, जगदीश, दयाराम, सुर्यभानसिंह, सुरेन्द्रसिंह बहादुरसिंह एंव कोतवाली निम्बाहेड़ा के कानि. शिशपाल, थाना कोतवाली निम्बाहेडा, कानि. हेमन्त, विजय, रामकेश एंव साईबर सैल चित्तौडगढ के हैड कानि. राजकुमार।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर