Explore

Search

August 30, 2025 9:16 am

सीनियर टीचर भर्ती-2024 : 53 हजार से ज्यादा आवेदक अपात्र, सुधार का आखरी मौका, पढ़े खबर

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच पूरी कर ली है। इस भर्ती में 11.87 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 53 हजार 501 अभ्यर्थियों ने बिना जरूरी शैक्षणिक योग्यता के आवेदन जमा कर दिया। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि वे 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन वापस ले लें वरना सख्त कार्रवाई होगी। यह परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2025 तक आठ विषयों के लिए आयोजित होगी। जांच में पता चला कि सबसे ज्यादा 2 हजार 876 अपात्र आवेदक बांसवाड़ा जिले से हैं। आयोग ने अपात्र अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। अगर ये अभ्यर्थी समय पर आवेदन वापस नहीं लेते तो उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत कार्रवाई होगी साथ ही काउंसलिंग या साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाने पर उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से भी रोक दिया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन में संशोधन का मौका दिया है। 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अभ्यर्थी अपने आवेदन में नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर को छोड़कर अन्य जानकारी ऑनलाइन सुधार सकते हैं। इसके लिए 500 रुपये का शुल्क ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए जमा करना होगा। ध्यान रहे सुधार केवल विज्ञापन में दी गई शर्तों के अनुसार ही मान्य होंगे। ऑफलाइन सुधार स्वीकार नहीं होंगे। आयोग ने साफ कहा है कि गलत जानकारी देने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। समय रहते सुधार करें और नियमों का पालन करें ताकि भविष्य की परेशानियों से बचा जा सके।
संशोधन के लिए अभ्यर्थी RPSC की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर रिक्रूटमेंट पोर्टल के जरिए बदलाव कर सकते हैं, तकनीकी समस्या होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल या 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क करें।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर