चित्तौड़गढ़। शहर में एक बार फिर भालू के दस्तक से हड़कम्प मच गया। चित्तौड़गढ़ शहर के समीप मानपुरा व उसके आसपास के इलाकों में भालू की हलचल देखी गई। राहगीरों ने भालू का वीडियो बनाएं। इधर भालू की दस्तक की सूचना वन विभाग के दी हैं। वन विभाग ने भालू से लोगों को दूर रहने की सलाह दी हैं। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित सूरज पोल के पास भी भालू की हलचल देखी गई। वही बस्सी क्षेत्र के केलझर के पास भी भालू की हलचल देखी गई। सम्भवतः यह भालू बस्सी सेंचुरी से आया हो। इधर वन विभाग की टीम भालू की सूचना पर मौके पर पहुंची हैं। भालू भोई खेड़ा नदी की पुलिया के पास भालू को जाते हुए ग्रामीणों ने देखा हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़