Explore

Search

July 1, 2025 9:13 pm

सोयाबीन की बोरियों के पीछे छिपाकर किया जा रहा था डोडाचूरा का परिवहन

बेगूं । बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में की गई, जो कि बीते कुछ दिनों में पुलिस द्वारा की गई चौथी बड़ी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एनएच-27 चित्तौड़गढ़-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरतपुरा के पास संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक में ऊपर से सोयाबीन की बोरियां लदी हुई थीं, लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से जांच की, तो बोरियों की आड़ में भारी मात्रा में डोडाचूरा छुपाया हुआ पाया गया। अभी तक बरामद मादक पदार्थ की तोल की प्रक्रिया जारी है, जिससे इसकी सटीक मात्रा का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन वारदातों के खिलाफ बेगूं पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर