Explore

Search

July 1, 2025 9:15 pm

बेगूँ पुलिस ने पकड़ा 37 क्विंटल से अधिक अफीम डोडाचूरा, दो ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद

चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा सयुक्त रूप से अवैध डोडा चुरा तस्करी के विरूध बड़ी कार्यवाही करते हुये दो अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही कर 37 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चुरा व दो ट्रक जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं वहीं दूसरे आरोपी को नामजद कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो की धरपकड व रोकथाम करने के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड के निर्देशन व वृताधिकारी बेगूं अंजली सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एएसआई लेखराज, हैड कांस्टेबल लाभचन्द, कांस्टेबल कमलेश, रतनलाल, दिलखुश, धमेन्द्र, सीताराम व मनोहर द्वारा लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व सर्कल गश्त हेतु थाना बेगूं से रवाना हो बलवन्तगनर, माण्डना, सुरतपुरा करता हुआ सरहद मौजा गोरला में सुरतपुरा व गोरला के मध्य नेशनल हाईवे रोड़ न. 27 चित्तौड़गढ़ से कोटा जाने वाले रोड़ के कट पर बेरियर लगाकर नाकाबन्दी शुरू की।

नाकाबन्दी के दौरान काटुन्दा की तरफ से एक संदिग्ध अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक जिसके उपर सफेद रंग का तिरपाल बंधा हुआ हो चालक के साथ केबिन में एक व्यक्ति ओर बैठा हुआ आता नजर आया। उक्त ट्रक चालक व खलासी पुलिस नाकाबन्दी देखकर ट्रक को नाकाबन्दी तोड़कर भागे तथा थोड़ा आगे जाकर रोककर ट्रक का खलासी ट्रक से नीचे उतर कर खेतों की तरफ भागा व चालक उतर कर भागने लगा जिसको शिवलाल मीणा द्वारा जाप्ता को खलासी का पीछा करने हेतु भेजा लेकिन ट्रक खलासी का कोई पता नही चला। ट्रक चालक का नाम पता पुछा तो बलदेव पुत्र बलजीत सिंह जाट सिक्ख उम्र 32 साल निवासी गली नम्बर 10 देवी वाला रोड कोटकपुरा थाना सिटी कोट कपुरा जिला फरीदकोट पंजाब का होना बताया तथा भागने वाले खलासी का नाम अंग्रेज सिंह निवासी सिखवाला जिला फरीदकोट, पंजाब होना बताया। ट्रक चालक बलदेव जाट के कब्जे शुदा ट्रक में सोयाबीन के छिलकों के प्लास्टिक के 250 कट्टों की आड़ में 92 प्लास्टिक के कट्टों में 18 क्विंटल 91 किलो 570 ग्राम अवैध डोडाचूरा का परिवहन करना पाया गया। इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में पुलिस मोबाईल 112 में ड्युटी पर तैनात कांस्टेबल भागीरथ ने मौके पर आकर बताया कि कोटा से चित्तौड़गढ़ जाने वाले हाईवे रोड़ पर सरहद सुरतपुरा में होटल मातेश्वरी के सामने एक टाटा ट्रक का चालक पुलिस गाड़ी 112 मोबाईल व जाप्ता को बावर्दी देखकर दूर अचानक गाडी को रोड़ पर खड़ी कर उक्त ट्रक का चालक रोड़ से नीचे बाई तरफ खेतों की तरफ भाग गया जिसका कानि द्वारा पीछा किया। ट्रक से नीचे उतरकर भागने वाले खलासी का खेतों व जंगल में काफी दूर तक पीछा किया मगर दूरी ज्यादा होने से खलासी भागने में सफल होकर नजरों से ओजल हो गया। ट्रक के पिछे तिरपाल लगा हो उसमें फल सब्जी के 72 कैरेट व प्लास्टिक के कुल 89 कट्टे की आड मे 1880 किलो 400ग्राम अवैध डोडा चुरा पाया गया। टाटा ट्रक चालक की तलाश जारी है। दोनों मामलो में पुलिस द्वारा 37 क्विंटल 72 किलो से अधिक अफीम डोडा चुरा व दो ट्रकों को जब्त किया गया है। दोनों मामलों में थाना बेगूं पर पृथक-पृथक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर