Explore

Search

July 16, 2025 7:44 am

अवैध हथियारों पर AGTF की सर्जिकल स्ट्राइक, 1800 कारतूस, 14 हथियार, 10 मैगजीन पकड़े, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में संगठित अपराध और अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने प्रतापगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 14 अवैध हथियार, 1860 कारतूस और 10 मैगजीन बरामद की हैं।

मामले में दो कुख्यात अपराधी गैंगस्टर सलमान खान और हथियार सप्लायर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गैंगस्टर सलमान खान उज्जैन के नागदा का रहने वाला है और पहले से बांसवाड़ा जेल में बंद था।

दुबई भागने से पहले उसने अवैध हथियारों को 30 लाख की सिक्योरिटी पर दोस्त मोहम्मद नवाज (रतलाम) के पास गिरवी रख दिया था।

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने पिता शेरखान पठान की आपराधिक विरासत संभाल रहा था। शेरखान पहले पुलिस में था लेकिन हत्या और अन्य संगीन वारदातों में शामिल रहा। सलमान ने भी कम उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख दिया और अपने खौफ से विवादित जमीनों पर कब्जा करता था। दुबई भागने से पहले उसने अवैध हथियारों को 30 लाख की सिक्योरिटी पर दोस्त मोहम्मद नवाज (रतलाम) के पास गिरवी रख दिया था।
एडीजी दिनेश एम.एन. और डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी क्षेत्र में यह ऑपरेशन चलाया गया। सबसे पहले 28 जून को छोटीसादड़ी- नीमच रोड़ से हथियार सप्लायर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर गैंगस्टर सलमान खान से पूछताछ की गई, जिससे हथियारों के जखीरे का राज खुला।

◆पुलिस ने ये पकड़े हथियार
●12 बोर पंप एक्शन गन – एक
●22 बोर राइफल – 1
●22 बोर रिवॉल्वर – 3
●32 बोर ऑटोमेटिक माउजर– 1
●32 बोर पिस्तौल – 8
●मैगजीन– 10
●मैगजीन फिलर – 2
●कारतूस– 1860 (विभिन्न बोर के)

इस कार्रवाई को एजीटीएफ की जयपुर यूनिट और छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह, एएसआई शंकर दयाल, कांस्टेबल सुरेश, कमल सिंह, नरेश, रतिराम सहित कई जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन अवैध हथियारों के नेटवर्क पर लगाम लगाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। आगे भी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी रहेगी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर