Explore

Search

July 9, 2025 6:31 pm

प्रशासन

वर्ल्ड पुलिस कराटे प्रतियोगिता में शर्मा को गोल्ड मेडल


चित्तौड़गढ़। अमेरिका के बर्मिंघम में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 का आयोजन हुआ जिसमें दुनिया के 70 देशों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में दुनिया के लगभग 8500 खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल में अपना उच्च प्रदर्शन देकर मेडल हासिल किए इसी प्रतियोगिता के कराते खेल। में चित्तौड़गढ़ के अनिल शर्मा ने टीम काता। वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपना व अपने देश का व अपने परिवारजनों का नाम रोशन किया। टीम काता प्रतियोगिता में शर्मा ने मलेशिया व रोमानिया जैसे निपुण देशों को पीछे छोड़कर अपना स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 26 जून से 6 जुलाई तब बर्मिंघम में आयोजित हुई अनिल शर्मा की भारत वापसी 6 जुलाई को होगी। अनिल शर्मा को मैडल हासिल करने पर परिवारजन एवं सभी मित्रगणों ने उनका हार्दिक अभिवादन किया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन देकर अपना एवं अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया यह एक अद्भुत उपलब्धि है। अनिल शर्मा ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में टीम काता वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश और परिवार का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और मित्रों ने उनका हार्दिक अभिवादन किया और भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया। अनिल शर्मा की इस जीत से चित्तौड़गढ़ और भारत का मान बढ़ा है। आशा है कि अनिल शर्मा भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन देंगे और अपने देश का नाम रोशन करते रहेंगे। एक बार फिर से अनिल शर्मा को उनकी इस अद्भुत उपलब्धि पर बधाई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर