Explore

Search

July 16, 2025 6:49 am

पिटीशन कमेटी के दौरे पर उठे सवाल, गैर कानूनी गतिविधियों की जांच का बहाना या कहीं ओर निशाना


चित्तौड़गढ़। लोकसभा की पिटीशन कमेटी का आगामी 7 जुलाई काे दौरा प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार पिटीशन कमेटी 7 से 11 जुलाई तक चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के दौरे पर होगी और वे चित्तौड़गढ़ में बिरला सीमेन्ट वर्क्स की खनन क्षेत्र का साइट विजिट कर आमजन से चर्चा करते हुए मामले की जांच करेगी। इसे लेकर आगामी 7 जुलाई काे सुबह 11 बजे पिटीशन कमेटी बिरला कॉर्पाेरेशन के 364.8 हैक्टेयर लीज खनन क्षेत्र में दौरा भी करेगी। जिसे लेकर जिला कलक्टर और अन्य अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है। इसे लेकर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। चित्तौड़गढ़ के बिरला सीमेन्ट में जांच करने आ रही 18 सदस्यीय पिटीशन कमेटी को लेकर कुछ सवाल खड़े हुए है कि आखिर कमेटी द्वारा बिरला सीमेन्ट की जांच की जरूरत क्यों पड़ी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बिरला सीमेन्ट के लीज एरिया को लेकर कतिपय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी। इसी शिकायत को लेकर कमेटी का दौरा तय किया गया है। बड़ी बात यह है कि पिटीशन कमेटी के अध्यक्ष स्वयं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी है जो कि क्षेत्र से भली-भांति वाकिफ है। बावजूद इसके 18 सदस्यीय पिटीशन कमेटी की साइट विजिट का क्या कारण रहा है। जानकारी सूत्र बताते है कि कथित रूप से बिरला सीमेन्ट में मिलने वाले कामों को लेकर हो रही प्रतिस्पर्धा के चलते शिकायतें की गई है ताकि बिरला प्रबन्धन पर दबाव डाला जा सके। यह भी जानकारी है कि पिटीशन कमेटी के 7 जुलाई से 11 जुलाई तक के 4 दिवसीय इस दौरे का खर्च पीएनबी बैंक द्वारा उठाया जायेगा। पिटीशन कमेटी के जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार 7 जुलाई को सुबह 11 बजे 18 सदस्यीय कमेटी बिरला सीमेन्ट में स्पोर्ट स्टडी करते हुए क्षेत्र में रहने वाले लोगों से चर्चा कर बिरला सीमेन्ट द्वारा चलाई जा रही गैर कानूनी गतिविधियों की जांच करेगी। इसके बाद कमेटी द्वारा दोपहर 3 बजे खान विभाग के प्रतिनिधियों और बिरला कॉर्पाैरेशन को लेकर चर्चा की जायेगी।

और भी है कारखाने, उनकी क्यों नहीं जांच?
लोकसभा की पिटीशन कमेटी द्वारा किये जा रहे इस दौरे को लेकर सवाल यह उठता है कि चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र में सीमेन्ट के कई बड़े कारखाने है और निम्बाहेड़ा सीमेन्ट हब है। इसके बावजूद कमेटी द्वारा निम्बाहेड़ा क्षेत्र में जांच नहीं की जा रही है। बड़ी बात यह है कि चित्तौड़गढ़ में बिरला सीमेन्ट सबसे पुराना कारखाना है और चित्तौड़गढ़ शहर के विकास में उसका एक बड़ा योगदान रहा है। जहां एक ओर सरकार कारखानों को स्थापित करने और लाेगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इस बीच कमेटी द्वारा अचानक बिरला सीमेन्ट के विरूद्ध लीगल एक्शन लेने का मामला सवाल खड़े करता है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर