
बेगूं। मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों तक उपखंड क्षेत्र में तेज हवाओं, मेघगर्जन एवं भारी वर्षा की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया ने आमजन व किसानों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से बचने के लिए नागरिक दिशा-निर्देशों की गंभीरता से पालना करें।
एसडीएम सामरिया ने बताया कि तेज हवा, मेघगर्जन एवं बारिश के दौरान लोग कच्चे मकानों, टीनशेड, पेड़ व विद्युत खंभों के समीप शरण न लें। इस दौरान सभी खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें और टीवी, फ्रिज, एसी जैसे विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। वर्षा के दौरान नदियों, बरसाती नालों और झरनों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है। तेज बहाव में वाहन न ले जाएं और बाढ़ की स्थिति में ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। विद्युत पोल, तारों व ट्रांसफॉर्मरों से दूरी बनाए रखें।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि जलभराव वाले क्षेत्रों व कच्चे मकानों में रहने वाले लोग सतर्क रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और घरों में टॉर्च, छाता, आवश्यक खाद्य सामग्री व प्राथमिक उपचार किट अवश्य रखें।
सामरिया ने कहा कि केवल अधिकृत सरकारी सूचना पर ही विश्वास करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें। आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने के लिए उपखंड स्तरीय तहसील कार्यालय में इंटीग्रेटेड बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आपको बता दे कि प्रशासन द्वारा आमजन की सहायता के लिए उपखंड कार्यालय, पुलिस विभाग, नगरपालिका, बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के आपातकालीन दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से नागरिक किसी भी आपदा की स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।


