Explore

Search

July 16, 2025 7:04 am

सेवानिवृत्ति पर सरथला स्कूल को 2.5 लाख रुपये का दरवाजा भेंट किया

बड़ीसादड़ी। राज्य के सरकारी स्कूलों में सुविधाओं को बेहतरीन करने के लिए समय – समय पर भामाशाह का सहयोग मिलता रहा है, लेकिन शिक्षा के इन मन्दिरों में शिक्षक भी सहयोग करने में पीछे नहीं रहते है। बांसी निवासी शारीरिक शिक्षक मदन लाल वेद ने सरथला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2.5 लाख रुपये का आकर्षक दरवाजा बनवा कर सेवानिवृत्ति समारोह में शनिवार को ग्रामीणों को सौंपा। सेवानिवृत्ति के इस समारोह में शारीरिक शिक्षक मदनलाल वेद का सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से अभिनंदन एवं सम्मान किया। रोचक बात तो यह रही कि कि शारीरिक शिक्षक मदन लाल वेद को सेवानिवृत होने पर दो स्कूलों में अभिनंदन किया गया। शारीरिक शिक्षक मदन लाल वेद का हाल ही में दो माह पहले ही प्रमोशन हो जाने से निकुंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया था। लंबे समय तक सरथला विद्यालय में रहने के कारण वेद का सरथला गांव व विद्यार्थियों से विशेष लगाव हो गया। जिसके चलते इन्होंने सरथला विद्यालय में दरवाजा बनवाया। मदन लाल वेद बताते कि दरवाजा बनाने की प्रेरणा बैडमिंटन के राष्ट्रीय निर्णायक चंद्रकांत शर्मा एवं शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र मालू से मिली। मदन लाल वेद ने अपने सेवाकाल के दौरान लंबे समय तक ब्लॉक एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के मुख्य निर्णायक की जिम्मेदारी का दायित्व संभालते हुए व्यवस्थित संपन्न करवाई। खेलों के विकास के साथ-साथ शारीरिक शिक्षक मदनलाल वेद ने अपनी सेवा काल में एक अच्छे लोक कलाकार के रूप में भी अपनी बड़ी पहचान कायम कर दी। राजस्थान की लोक संस्कृति को जीवित रखने वाली गवरी के लोक कलाकार के रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अभिनय करते रहने से शिक्षा विभाग में एक शारीरिक शिक्षक के साथ साथ में लोक कलाकार की भी पहचान बन गई। समारोह में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने उपस्थित सभी को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि आरएस अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर ने अपनी मायड़ भाषा मेवाड़ी में उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को रोचक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। एक दशक पूर्व इसी विद्यालय में रहने के कारण आरएस अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर का ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, जिला अध्यक्ष पूरणमल लोहार, ब्लॉक अध्यक्ष पूरणमल ढोली, पूर्व सीबीईओ भीवाराम जाट, प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र बुनकर, रामचन्द्र बुनकर, अमृत लाल रेगर, सरथला स्कूल संस्था प्रधान शेषकरण चारण, अशरफ खान पठान, भूपेन्द्र कुमार भंडारी, सवाई लाल मीणा, रिंकु कुमार मीणा, लक्ष्मी रेगर, कैलाश चन्द्र मेनारिया, महेंद्र कुमार जैन, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय संस्थापन अधिकारी अजय कुमार डांगी, हिम्मत लाल शर्मा व हीरालाल जाट उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ जगदीश चन्द्र धाकड़ ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। संस्था प्रधान शेष करण चारण ने सभी के प्रति आभार जताया। शारीरिक शिक्षक मदनलाल वेद ने अपने गांव बांसी के लिए बसों की व्यवस्था कर सभी विद्यार्थियों एवं सरथला ग्राम वासियों को भोजन करवाया। समोराह में सरथला विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर सभी अध्यापकों का अतिथियों ने सम्मान किया।
संचालन शारीरिक शिक्षक चन्द्रकांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षक, ग्रामवासी व विद्यार्थी मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर