चित्तौड़गढ़ से खबर…
लोकसभा की याचिका समिति आज चित्तौड़गढ़ में, 14 सांसदों समेत 18 सदस्यीय समिति बिरला सीमेंट कॉर्पोरेशन की माइनिंग एरिया का करेंगी दौरा, 364.8 हेक्टेयर लीज खनन का दौरा कर ग्रामीणों की सुनेंगे समस्याएं, बिरला सीमेंट कॉर्पोरेशन के विरुद्ध चित्तौड़ दुर्ग के 10 किमी परिधि क्षेत्र और वन क्षेत्र में खनन करने की बढ़ती अनियमितता को लेकर दर्ज हुई थी शिकायत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी याचिका समिति के हैं अध्यक्ष, बिरला माइंस क्षेत्र आछोड़ा, जई, सुरजना के ग्रामीणों से याचिका समिति होगी रूबर, 7 जुलाई को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, 8 व 9 जुलाई को मुंबई और 10 व 11 जुलाई को कोची समेत दौरे पर रहेगी लोकसभा याचिका समिति


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़