
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की सरजमीं पर शाम एक यादगार पल की साक्षी बनी, जब अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त जादूगर आंचल ने महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान के मैदान में अपने अंतिम शो के साथ शहरवासियों को अलविदा कहा। जादू और भावनाओं से सजी इस शाम ने हर दर्शक के दिल को छू लिया। भारी भीड़ के बीच उनकी विदाई के पल ने माहौल को नम आंखों और तालियों से भर दिया।
शहर में पिछले कई दिनों से अपने लाजवाब और रहस्य से भरे जादू से लोगों को चैंकाने वाली आंचल का यह आखिरी शो एक अभूतपूर्व आयोजन बन गया। शो की शुरुआत से लेकर समापन तक दर्शकों की उत्सुकता और तालियों की गूंज लगातार बनी रही। जादूगर आंचल ने इस मौके को और खास बनाते हुए विशिष्ट अतिथियों का सम्मान अपने अनूठे जादुई अंदाज में किया। उन्होंने मंच पर सभी को दुपट्टा उड़ाकर अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया, जो दर्शकों के लिए एक अद्भुत दृश्य बन गया।
इस मौके पर अशोक कोठारी विधायक, भीलवाड़ा, संजय पांडे अध्यक्ष, महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान, राजेन्द्र कचोलिया सचिव, महेश सेवा समिति, दिलीप तोषनीवाल डायरेक्टर, महेश सेवा समिति, मोहम्मद इरफान शेख प्रदेश संयोजक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, मदन खटोड़ अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक मंच मौजूद रहे।
इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने में जिन लोगों का विशेष योगदान रहा, उनमें
ओमजी व्यास सचिव, महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान, मोहम्मद हारून रंगरेज समाजसेवी व युवा नेता साथ ही मीडिया जगत, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और भीलवाड़ा की जनता को भी आयोजन समिति की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बन सका।
अपने विदाई भाषण में जादूगर आंचल ने कहा भीलवाड़ा का प्यार, अपनापन और गर्मजोशी हमेशा मेरे दिल में रहेगी। यह विदाई नहीं, एक वादा है दृ जल्द फिर लौटूंगी इस शहर में… यह शाम केवल जादू तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह भावनाओं, सम्मान और सांस्कृतिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण बन गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में नमीयत थी।
भीलवाड़ा के लोगों ने आंचल को अपने दिल में बसाया और यह विदाई एक रिश्ते की शुरुआत बन गई जो भविष्य में फिर से सजीव होगा, एक और जादूभरी शाम के रूप में। भीलवाड़ा की यादगार शाम हमेशा के लिए दिलों में जिंदा रहेगी।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़