Explore

Search

August 30, 2025 9:55 am

वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय ओर राज्य आयोग के गठन की उठी मांग, मंच ने सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। वरिष्ठ नागरिक मंच ने मांग की है कि सरकार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय आयोग ओर राज्य आयोग का गठन किया जाना चाहिए। आयुष्मान योजना 70 वर्ष ओर उससे अधिक उम्र के लोगों पर ही लागू होती हे उसे 60 से 70 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी समग्र स्वास्थ्य देखभाल योजना के रूप में लागू किया जाना चाहिए। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 में भी बहुत संशोधनों की आवश्यकता हे। अध्यक्ष मदन खटोड़ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों द्वारा भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की उक्त सभी समस्याओं के साथ वरिष्ठ नागरिकों कों रेल्वे कन्सेशन पुनः बहाल करने की भी सरकार से मांग की गई है। महासचिव कृष्णगोपाल सोमानी व कार्यक्रम प्रभारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि सांसद महोदय को इन सभी मुद्दों को संसद में जोर शोर से उठाने हेतु निवेदन किया गया। सांसद ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन का अध्ययन करके उचित मांगों को संसद में पुरजोर से उठाएंगे व इनकी क्रियान्विति के लिए पूरी कोशिश करेंगे। मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा ने बताया कि ज्ञापन का मसौदा अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के फरवरी माह में उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से पास किए गए प्रस्तावों के अनुरूप बनाया गया। इस अवसर पर कैलाश चंद्र सोमानी, मूलचंद बाफना, रामपाल शर्मा, अरुण आचार्य, श्यामसुंदर तिवाड़ी, ओम प्रकाश लढ़ा, बसंती लाल मूंदड़ा, राकेश सक्सेना, ओम प्रकाश छिपा उज्ज्वल, दिनेश भट्ट, मनोहर लाल कुमावत, राजकुमार पाटनी, एनसी जैन, भवानी शंकर शर्मा, राजकुमार अजमेरा, अनिल माहेश्वरी, अनिल ओझा, राजेश जैन, अरुण शर्मा अजीब, गोपाल सोमानी, रामविलास नागर, महिला सचिव वीणा खटोड़, जतन हिंगड़, मंजुलता भट्ट आदि उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर