Explore

Search

July 30, 2025 5:14 pm

बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र जारी, अब तक 120 बीएलओ हो चुके प्रशिक्षित

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी बीनू देवल के निर्देशन में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है।
7 जुलाई 2025 से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण के तहत 8 जुलाई को द्वितीय सत्र सम्पन्न हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार जैन, शंभूलाल जाट एवं हरीश कुमार शर्मा द्वारा बीएलओ को आवश्यक विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में बीएलओ को विभिन्न फार्मों की प्रक्रिया, फील्ड सर्वे, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, मतदाता सत्यापन एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के संचालन की बारीक जानकारी दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के तकनीकी दिशानिर्देशों के अनुरूप बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत फील्ड वर्क, 80+ आयु, मृतक, डुप्लीकेट एवं स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान हेतु भी निर्देशित किया गया।
आगामी प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में 9 जुलाई, 10 जुलाई एवं 15 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।
अब तक 120 बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा चुका हैं। प्रत्येक सत्र में 60 प्रशिक्षणार्थी बीएलओ भाग ले रहें हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने सभी बीएलओ से प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित होकर निर्वाचन कार्यों को गंभीरता से सीखने एवं पालन करने की अपेक्षा जताई है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर