Explore

Search

July 30, 2025 6:05 pm

शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, सर्व समाज एवं हिंदू संगठनों ने बन्द रखा डूंगला

डूगला, (राजेंद्र मोगरा)। चित्तौड़गढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर डूंगला मे भाना खेड़ी रोड पर निर्मित शिव मंदिर को बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। सर्व समाज एवं हिंदू संगठनों ने डूंगला कस्बा बंद किया। कस्बा पूर्णतया बंद रहा। सामाजिक संगठनों ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का पुलिस प्रशासन से अपील की। युवा साथियों ने हिंदुओं के समर्थन में नारेबाजी की हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाए भीड़ ने टायरों में आगजनी कर दी पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचे स्थिति पर कंट्रोल किया मौका स्थिति का जायजा लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मुख्य बस स्टैंड पहुंचे नागरिकों के बीच उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

कहा कि मैं भी आप लोगों की तरह ही धर्म की भावना को समझता हूं मेरी आपसे यही अपील है कि आप कानून हाथ में नहीं ले इसी प्रकार जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भीड़ को समझाते हुए कहा कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा निष्पक्ष रूप से कार्रवाई होगी। जिले के समस्त आला अधिकारी घटनास्थल पर साथ में सहकारिता मंत्री भी वही लगे हुए हैं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जिला कलेक्टर आलोक रंजन के आदेश से उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल ने कस्बे की शांति व्यवस्था को देखते हुए धारा 163 लागू की। अतिरिक्त पुलिस बल कस्बे में अभी भी तैनात है। संपूर्ण डूंगला तहसील की इंटरनेट सेवाएं बंद हो चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर राजेश मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे वहां उपस्थित अधिकारियों से मौके की जानकारी ली।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर