
भीलवाड़ा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े एवं केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आज भीलवाड़ा में सांसद दामोदर अग्रवाल के निवास पर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महामहिम राज्यपाल एवं केबिनेट मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान के साथ किया गया। सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने निवास पर आयोजित इस स्वागत समारोह में कहा कि राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति से क्षेत्र को गौरव प्राप्त हुआ है।
स्वागत कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, विधायक अशोक कोठारी, गोपाल खंडेलवाल, महापौर राकेश पाठक, नंदलाल गुर्जर, कल्पेश चैधरी, रूपलाल जाट, प्रेम स्वरूप गर्ग, लादू लाल तेली, संजय धाकड़, अनिल अग्रवाल, राकेश कसेरा, आरती कोगटा, रामानुज सारस्वत, विमल जैन, जगदीश डीडवानिया, नंदकिशोर बेरवा, कैलाश सुवालका, गौतम शर्मा, हेमेन्द्र सिंह, ओम पाराशर, दीपक पाराशर, लोकेश खंडेलवाल, छोटू पूर्बिया, मुकेश शास्त्री सहित अनेक गणमान्यजन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने राज्यपाल व मंत्री से क्षेत्रीय विकास, योजनाओं की प्रगति और जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा की। समारोह की गरिमा को देखते हुए इसे एक महत्वपूर्ण राजनीतिक-सामाजिक अवसर के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़