
चित्तौड़गढ़। शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ के 3 छात्र नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुए चंडीगढ़ रवाना हुए। हाल ही में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ ने रीजनल अंडर-17 की खेलकूद प्रतियोगिता के वॉलीबॉल टूर्नामेंट में राज्य स्तर पर रजत पदक जीता था जिसमें अब कुणाल जीनगर उदयगिरी गोस्वामी ऋषभ खटीक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ जो चंडीगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे।


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के राष्ट्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट में शहर प्रवक्ता नवरतन जीनगर के पुत्र कुणाल जीनगर का लगातार तीसरी बार हुआ नेशनल में चयन।
चित्तौड़गढ़ के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले और तीनो छात्र गांधीनगर के निवासी है जिसमे कुणाल जीनगर पुत्र नवरतन जीनगर, उदयगिरि गोस्वामी पुत्र रूपेंद्र गिरी गोस्वामी ऋषभ खटिक पुत्र राजकुमार खटीक नेशनल प्रतियोगिता के लिए वंदे भारत ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हुए जहा 15 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर चंडीगढ़ रवाना होंगे बचपन से ही खेल में रुचि रखने वाले कुणाल जीनगर मेधावी छात्र भी है जिन्होंने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10th में 87.6 मार्क प्राप्त किए थे है एवं पढ़ाई में भी मेधावी छात्र है जिसने तीनो बार वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन किया जिस पर चयनकर्ताओं ने नेशनल के लिए राज्य की टीम में तीसरी बार के लिए चयन किया जो चंडीगढ़ में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़