Explore

Search

July 30, 2025 6:17 pm

पिकअप में प्याज की आड़ में तस्करी, 693 किलो पकड़ा अफीम डोडाचूरा, चालक मौके से भागा

चित्तौड़गढ़। बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्यवाही करते हुए 693 किलो 60 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित पिकअप को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर शिवलाल मीणा थानाधिकारी बेगू के नेतृत्व में शिवराज उप निरीक्षक, एएसआई प्यारेलाल, कांस्टेबल कमलेश, रणवीर, अंकित, ललित सिंह, विजय सिंह व हरमेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को बेगू थाना क्षेत्र में काकाजी का अनोपपुरा पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबन्दी समय प्रातः 11ः35 बजे पर पुलिस की नाकाबन्दी को देखकर काकाजी का अनोपपुरा से चरच्छा की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित चमन चौराहा पर एक चालक पिकअप को छोड़कर भाग गया। जहा पर एक पिकअप मिली जिसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुवा मिला। पिकअप चालक की आस पास तलाश की किन्तु कोई जानकारी नही मिल पायी। पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली तो प्याज के कुल 24 लाल रंग के जालीदार कट्टों की आड़े मेे पिकअप मे 30 कट्टों में भरा हुआ कुल 693 किलो 060 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने नियमानुसार पिकअप व अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना बेगू पर पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर