
भादसोड़ा। हरयाळो-राजस्थान व एक पेड़ मां के नाम महाअभियान के अंतर्गत भादसोड़ा ग्राम पंचायत द्वारा सुरखंड रोड़ पर स्थित खेल मैदान के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से बजट 2025-2026 में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के माध्यम से हर परिवार को जोडते हुए सवा 11 करोड़ पौधे लगाने एवं पालने का लक्ष्य रखा है। इस क्रम को सतत रखने के लिए मल्टी सेक्टोरल प्रोग्राम (Multi-Sectoral Programme) के रूप में मिशन हरयाळो-राजस्थान की घोषणा की गयी हैं। भादसोड़ा ग्राम पंचायत के प्रशासक डॉ. शम्भू सुथार ने बताया कि पौधारोपण या वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने, वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करने और समग्र रूप से हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में भी मदद करता है। कार्यक्रम में प्रशासक डॉ. शम्भू सुथार एवं राधे सुथार, श्याम लाल गोस्वामी, बाबू लाल पुर्बिया आदि मौजूद थे।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़