Explore

Search

September 1, 2025 2:28 am

भीलवाड़ा जिले को जनसंख्या स्थायित्व कार्यों में राज्य स्तर पर मिला द्वितीय स्थान

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर जसमीत संधू के निर्देशन में वर्ष 2024-25 में भीलवाड़ा जिले को जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में द्वितीय रैकिंग प्राप्त हुई है। इसके लिए विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के तहत जनसंख्या नियंत्रण, परिवार कल्याण और जनजागरूकता के क्षेत्र में जिले की उल्लेखनीय उपलब्धि पर राज्य सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, मिशन निदेशक, एनएचएम डॉ. अमित यादव व निदेशक, आरसीएच डॉ. मधु रतेश्वर के कर कमलों द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी को प्रदान किया गया। इसके साथ ही समारोह में वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने पर अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामकेश गुर्जर को भी व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र व 10 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ व अतिरिक्त सीएमएचओ सहित डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रवीण झरवाल व जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने जिले की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई और राज्य मंच पर भीलवाड़ा की पहचान को सशक्त किया। राज्य सरकार की ओर से भेजे गए आमंत्रण पत्र में डॉ. गोस्वामी व टीम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य की आशा जताई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर