Explore

Search

August 30, 2025 3:25 pm

चौकीदार को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाश फार्म हाउस ले गए 13 बकरे-बकरी

चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र के ओछड़ी में बीती रात एक फार्म हाउस पर चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट कर अज्ञात बदमाश बकरे-बकरियां चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार चांद मोहम्मद पिता मोहम्मद शरीफ मंसूरी निवासी जूना बाजार चित्तौड़गढ़ में सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बकरा फार्म ओछड़ी में स्थित है। जहां चौकीदार के रूप में मोहम्मद सलीम पिता एहसान छिपा निवासी छिपा मोहल्ला चित्तौडग़ढ़ कार्यरत है। बीती रात सलीम फार्म हाउस पर सो रहा था, इसी दौरान करीब रात 2 बजकर 30 मिनट पर चार-पांच बदमाश अचानक वहां आए और उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट करते हुए कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश फार्म हाउस पर रखे गए 13 बकरा-बकरी चोरी कर ले गए। सुबह चौकीदार ने जैसे-जैसे अपने को मुक्त कराया और शोर मचाया, जिस पर चारा काटने वाले लोगों ने जाकर कमरे को बाहर से खोला, इसके बाद उसने फार्म मालिक चांद मोहम्मद को सूचना दी। बदमाशों की पिटाई सेे चौकीदार के हाथ-पैर और मुंह पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं। सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर