
गंगरार । विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर बेगूं विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न जनहित के मुद्दों और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक डॉ. धाकड़ ने मुख्यमंत्री को गंगरार नगर में 4 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित 2.20 किलोमीटर लम्बे अटल प्रगति पथ की स्वीकृति के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही बेगूं क्षेत्र में ब्राह्मणी नदी सौंदर्यकरण योजना के लिए स्वीकृत 14 करोड़ रुपये की राशि के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक धाकड़ ने मुख्यमंत्री से रावतभाटा से गांधीसागर तक प्रस्तावित सड़क मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग भी रखी। उन्होंने बताया कि यह मार्ग क्षेत्रीय संपर्क और आवागमन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास के इन प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख जताया और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। हैं।

