चित्तौड़गढ़। जिले में 4 दिन के ब्रेक के बाद रविवार से फिर से मानसून सक्रिय हुआ और मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिले के रावतभाटा क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश पिचले 24 घण्टे में रिकॉर्ड की गई हैं। मूसलाधार बारिश के बीच नदी नाले भी उफान पर है और दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 जनों की मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ के समीपवर्ती बस्सी के नीलिया महादेव के यहां नर्सिंग का कोर्स कर रहे तीन छात्र पिकनिक मनाने आए और झरने के पानी में बह गए। निलिया महादेव कुंड से रविवार शाम एक शव निकाला गया था वहीं दो अन्य युवकों के शव भी सोमवार दोपहर को निकाल लिये गए। मृतक जोधपुर और नागौर जिले के रहने वाले थे। युवक का शव मिलने के बाद एक बाइक वहां पर पड़ी मिली। जिसकी तलाश की तो उसमें उनके माेबाइल मिले। फोन पर पता करने के बाद पता लगा कि वे तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। डूबने की आशंका सामने आने पर दो युवकों की और तलाश की गई। सोमवार सुबह गोताखोरों को बुलाया और तलाश शुरु की तो दोनों के शव कुंड में मिल गये। कुंड में डूबने वाले युवकों की पहचान 20 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र सीताराम जाट निवासी सतलावास, मेडता नागौर, 22 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र बाबूलाल जाट नागौर और प्रदीप पुत्र श्रवण राम विश्नोई निवासी बालाजी नगर लूणी जोधपुर के रूप में हुई। यह तीनों युवक एक निजी नर्सिंग कॉलेज में छात्र थे और रविवार केे मौके पर घूमने निकले थे। तीनों के शव को बस्सी के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।अस्पताल में युवकों के शव देखकर वहां पहुंचे परिजनों की आंखें छलक पड़ी। इधर चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में तेज मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। नाले में पानी के तेज बहाव में एक 11 साल का बच्चा बह गया। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कोटा से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव मिला जिसे रावतभाटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहाँ पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा कि रावतभाटा में एक नाले के पास खड़े 11 साल के हिमांशु राणा का पाँव फिसलने से नाले में बह गया था।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़