Explore

Search

August 30, 2025 9:08 am

युवती ने हिस्ट्रीशीटर को प्रेमजाल में फंसाकर रेप का केस लगाया, ब्लैकमेलिंग कर ऐंठे 7 लाख, मामला दर्ज

जोधपुर। जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र का ह‍िस्‍ट्रीशीटर ही ब्‍लैकमेल का श‍िकार हो गया। उसने एक युवती और उसके साथी पर ब्‍लैकमेल‍िंग करके 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में केस दर्ज कराया। युवती पर दुष्कर्म के नाम से 7 लाख रुपए लेकर समझौत करने का आरोप भी लगाया है। पुल‍िस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर युवती और उसके साथी के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

◆फेसबुकर पर युवती से हुई थी दोस्ती
पुल‍िस ने मीड‍िया को बातया क‍ि ह‍िस्‍ट्रीशीटर क‍िशन उर्फ मोंटू कण्‍डारा ने एक युवती और साथी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। 15 लाख रुपए, दो महंगे मोबाइल फोन और अन्‍य कीमती सामान वसूलने का आरोप लगाई है। उसने बताया क‍ि 3-4 साल पहले उसकी फेसबुक पर युवती से दोस्‍ती हुई थी। वहीं से नंबर एक-दूसरे से शेयर हो गए। फ‍िर मोबाइल पर दोनों की बात करने लग गई थी। दोनों में संपर्क बढ़ा तो मिलने-जुलने लगे। युवती ह‍िस्‍ट्रीशीटर के साथ ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रहना चाहती थी लेक‍िन उसने ब‍िना शादी के रहने से मना कर द‍िया था। करवा चौथ पर युवती ने उसे अपने घर बुलाई और ग‍िफ्ट में युवती को महंगे फोन द‍िया। कई बार ऑनलाईन रुपए भी ट्रांसफर किए।

◆युवती ने दर्ज कराया था रेप का मुकदमा
शादी नहीं करने और ल‍िव इन‍ र‍िलेशनश‍िप के दस्तावेज नहीं बनाने पर ह‍िस्‍ट्रीशीटर बात करना बंद कर द‍िया। इसके बाद युवती ने उसके ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज करा द‍िया था। बाद में समझौता करने के ल‍िए 7 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया। 7 लाख रुपए लेकर कोर्ट में बयान से मुकर गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

1 thought on “युवती ने हिस्ट्रीशीटर को प्रेमजाल में फंसाकर रेप का केस लगाया, ब्लैकमेलिंग कर ऐंठे 7 लाख, मामला दर्ज”

  1. सर जी नमस्कार
    चन्देरिया के अंडर ब्रिज एवम् अभी चन्देरिया क्षेत्र में मैन रोड की हालात इतनी जबरदस्त है कि शायद गांवों से बद्तर हालात खराब हो रखें कोई भी जन प्रतिनिधि चन्देरिया क्षेत्र के आम जनता की सुनवाई करने वाला नही कसापन चौहराया से लेकर अन्तिम छोर पुठोली तक रोड़ पर जगह जगह खड़े पड़े हुए हैं आये दुपहिया वाहन वालें रोड पर गिर रहे कोई भी जन-प्रतिनिधि सुद लेना वाला नही है

    Reply

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर