रेलमगरा। रेलमगरा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में युवक से बजरी माफियाओं द्वारा मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेलमगरा थाना अधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया की तीन दिन पूर्व आरोपियों द्वारा एक निर्दोष ग्रामीण के साथ निर्मम तरीके से मारपीट की गई थी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए रेलमगरा कांकरोली मार्ग को जाम कर दिया। इस संबंध में पीडित द्वारा पुलिस को नामजद लिखित शिकायत दी गई थी। उसे मामले पर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने बयानों के आधार पर तीन आरोपियों को जानलेवा हमले के आरोप में और चार को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आज पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़