Explore

Search

August 30, 2025 9:09 am

युवक का अपहरण कर थाने ले जाकर लूटी क्रिप्टो करेंसी, चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, निलम्बित

जोधपुर। जोधपुर में युवक को क‍िडनैप करके लूटपाट करने वाले चार पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है। डीसीपी आलोक श्रीवास्‍तव ने कार्रवाई की। जोधपुर के माता के थान पुल‍िस स्‍टेशन में तैनात कांस्‍टेबल नृसिंग राम, राकेश पूनियां, लादूराम और जगमाल राम को न‍िलंब‍ित क‍िया गया है। माता का थान थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा युवक का अपहरण कर थाने ले जाकर उससे वसूली के मामले में महामंदिर थाना पुलिस ने गुरुवार को चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है। जबकि एक आरोपी सरदारपुरा थाने का कांस्टेबल अभी फरार है। एक दलाल प्राइवेट व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आई है। आरोप है कि सभी आरोपियों ने गैंग बनाकर पीड़ितों का अपहरण किया, उन्हें थाने ले गए और डरा-धमका कर करीब 11 लाख की वसूली की। कोर्ट में आरोपियों को पेश करने आए जांच अधिकारी एसीपी हेमंत कलाल ने बताया कि कोर्ट ने दो दिन का रिमांड दिया है। आरोपियों ने पीड़ितों से 2 लाख नगद और उनके खाते से करीब 9 लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर की है जिसकी जांच की जा रही है। चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर