Explore

Search

August 30, 2025 9:33 am

पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में 3 गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

राजसमंद। जिले की कांकरोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भावा पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुलिस ने चंद् घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। थाना अधिकारी हंसाराम सीरवी ने बताया कि भावा पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना का पप्रकरण दर्ज हुआ है इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है पुलिस टीम का गठन किया है पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजू माली, दिनेश गुर्जर, ललित सिंह को गिरफ्तार किया हैं। वही एक आरोपी कन्हैया लाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं इन्होंने चारों ने मिलकर वेन्यू कर में सवार होकर भावा पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां पर पेट्रोल पंप पर कर्मचारी दुदाराम, राजू गुर्जर ,दिनेश पुरबिया, नाथूलाल गुर्जर के साथ लकड़ियों से मारपीट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही शेष एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर