Explore

Search

August 31, 2025 3:17 pm

बेगूं उपखण्ड में नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया ने संभाला पदभार

बेगूं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंकित सामरिया ने मंगलवार को 11.30 बजे बेगूं उपखंड अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया। सामरिया का बेगूं उपखंड कार्यालय पहुंचने पर नायब तहसीलदार विष्णु यादव सहित कर्मचारियों ने साफा पहनाकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात सामरिया ने कहा कि कार्यालय में आने वाले हर परिवादी की समस्या को प्राथमिकता से सुनना व त्वरित समाधान करना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी। आमजन की सहूलियत व सुशासन के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का बेगूं क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन हो, इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जाएगा। ताकि आमजन को इनका अधिकाधिक लाभ मिल सके। खास बात यह रही कि उनके पिता एवं सेवानिवृत्त RAS अधिकारी ज्ञानमल खटीक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। वे स्वयं वर्ष 2016 में बेगूं में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं, ऐसे में एक ही स्थान पर पिता पुत्र दोनों का एसडीएम के रूप में कार्यभार संभालना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर