Explore

Search

August 30, 2025 9:10 am

माधोपुर विद्यालय में गुड टच-बेड टच कार्यशाला आयोजित,विद्यार्थियों को दी जागरूकता की सीख

बेगूं। शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने और  जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को पीईईओ माधोपुर विद्यालय में गुड टच और बेड टच की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता पीईईओ राजेन्द्र कुमार जोशी ने की, जबकि दक्ष प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार जोशी ने प्रार्थना सभा में उपस्थित छात्र छात्राओं को शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत फ्लेक्स व उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी।
कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा शिक्षक डॉ. कालू सिंह राव ने बताया कि बच्चों को समय रहते जागरूक करना आज की आवश्यकता है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा, विश्वास और संवाद की महत्ता समझाई गई। उन्होंने बताया कि बाल सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर बच्चों और शिक्षकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत अधीनस्थ विद्यालयों के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों को विद्यार्थियों की सुरक्षा व कल्याण से जुड़े दिशा निर्देश दिए गए, जिससे स्कूल परिसर एक सुरक्षित और सहयोगी वातावरण प्रदान कर सके। इस कार्यशाला में स्थानीय विद्यालय के कर्मचारी एवं अधीनस्थ विद्यालयों के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर