Explore

Search

November 8, 2025 11:38 pm

11 स्थाई वारंटी समेत 13 आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद। जिले में नवनियुक्त एसपी ममता गुप्ता ने पदभार ग्रहण करते ही जिले की कानून व्यवस्था का सुधारने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी के तहत लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी आदेश पर इंप्लीमेंट करते हुए रेलमगरा थाना अधिकारी सोनाली शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीमों ने 11 स्थाई वारंटियों समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच स्थाई वारंटी, 6 गिरफ्तार वारंटी और दो हिस्ट्रीशीटर शामिल है। रेलमगरा थाना अधिकारी शर्मा ने बताया कि आगे भी पुलिस की टीमों को सख्त निर्देश दे रखे हैं। यह टीम में थाने के रिकॉर्ड के अनुसार अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर