Explore

Search

August 30, 2025 9:42 am

मुखबिरी के शक में युवक का अपहरण कर मौत के घाट उतारा, हत्या के दूर दिन शव को जलाया, राख को कट्टे में भरकर तालाब में बिखेरी

चित्तौड़गढ़। Crime मुखबिरी के शक में एक युवक का अपहरण कर मारपीट कर हत्या करना व शव को जलाकर राख को तालाब में फेंकने का सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए कनेरा थाना पुलिस ने घटना के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उनकी मुखबिरी करने की शंका के कारण युवक की हत्या की। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार कनेरा थाने के श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने थाना कनेरा पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 25 अप्रेल को शाम के समय वह व उसका लड़का कालुराम घर पर ही थे तभी देणीपुरिया निवासी सुनिल धाकड़ अपने 2-3 साथियों के साथ आकर उसके बेटे कालुराम को घर के बाहर बुलाकर उनकी मुखबिरी करने का कारण बताते हुए जबरदस्ती एक कार में बिठा कर ले गए। इसके आधे घण्टे बाद दो और व्यक्ति घर आकर उससे कालूराम का मोबाईल मांगा तो मना करने पर कहा कि नहीं दोगे तो तुम्हारे पुत्र को जिन्दगी से हाथ धोना पड़ेगा और जबरदस्ती मोबाईल ले गए। उसके बाद उसने कालुराम की अपनी रिश्तेदारी में तलाश की व पता करवाया लेकिन उसका कोई पता नही चला। घटना में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह थाना कनेरा के नेतृत्व में थाना कनेरा से एएसआई बालमुकुन्द, महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रेवताराम, सुरेश राम व राजेन्द्र की टीम द्वारा घटना के मुख्य आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनिल धाकड़ निवासी वेणीपुरिया की तलाश की जाकर गिरफ्तार किया गया।

मृत्यु होने से उसकी लाश को घाटारानी के जंगल में पटक दिया। उसके बाद दूसरे दिन लाश पर लकड़ी, कपूर, पेट्रोल तथा सोल्युशन डालकर जला दिया तथा राख को कट्टे में भरकर सरोदा एमपी के तालाब में ले जाकर राख को पानी में बिखेर कर सबूत नष्ट कर दिये।

पुलिस पुछताछ में आरोपी सुनील धाकड़ ने बताया कि उसने व उनके साथियों ने कालूराम को मुखबीरी करने की शंका होने पर उसके घर से उठाकर केली गाव के पास खेतों में ले जाकर मारपीट करने पर कालू राम बेहोश हो गया। जिसकी मृत्यु होने से उसकी लाश को घाटारानी के जंगल में पटक दिया। उसके बाद दूसरे दिन उसके साथी राजेश गुर्जर, गणेश मारवाड़ा, निर्भयराम उर्फ कालु कच्छावा के साथ में जाकर लाश पर लकड़ी, कपुर, पेट्रोल तथा सोल्युशन डालकर जला दिया तथा राख को कट्टे में भरकर सरोदा एमपी के तालाब में ले जाकर राख को पानी में बिखेर कर सबूत नष्ट कर दिये। आरोपियों की निशादेही से जिस स्थान पर लाश को जलाया व जिस तालाब में लाश की राख को बिखेरा उन स्थानों से एफएसएल टीम की सहायता से सबूत इक्कठे किये गये जाकर अनुसंधान किया गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है। अन्य साथी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कनेरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पुछताछ व अब तक के अनुसंधान से अपहरण करने में आरोपी शिवलाल धाकड़ निवासी वेणीपुरिया के द्वारा सहयोग करने एवं प्रकरण में मुख्य सरगना सद्दाम पुत्र हाजी मोहम्मद निवासी निम्बाहेड़ा व उसके चालक राजु गुर्जर तथा साथी गणेश मारवाड़ा के द्वारा मृतक कालूराम धाकड़ के साथ में गम्भीर मारपीट करने से मृत्यु होना पाया गया है। मामले में मुख्य सरगना सद्दाम पुत्र हाजी मोहम्मद, गणेश मारवाड़ा तथा राजु गुर्जर व शिवलाल धाकड़ की तलाश जारी है।

◆पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार आरोपी-

●मन्नालाल उर्फ सुनिल पुत्र निर्भयराम धाकड उम्र 32 साल निवासी वेनीपुरिया थाना कनेरा।
राजेश गुर्जर पुत्र हरदेव गुर्जर उम्र 34 साल निवासी रावलिया थाना कनेरा।
●निर्भयराम उर्फ कालु पुत्र राधेश्याम कच्छावा उम्र 32 साल निवासी मेघपुरा थाना जावद नीमच।
●शाहरूख पठान पुत्र रसीद पठान उम्र 32 साल पेशा गैराज चलाना निवासी कनेरा।
●अब्दुल मलिक पुत्र मोहम्मद रज्जाक शाह उम्र 21 साल निवासी कनेरा थाना कनेरा।
●हरिओम पाटीदार पुत्र कैलाश पाटीदार उम्र 25 साल निवासी केली थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर