Explore

Search

August 30, 2025 9:57 am

तस्करी में डेढ़ साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। अफीम डोडाचूरा तस्करी में डेढ़ साल से वांछित अपराधी अनिल सिंह को बिजयपुर थाना पुलिस ने गिरफतार किया है। बताया कि डेढ़ साल पहले बस्सी थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से मोटरसाईकिल पर 10.140 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा परिवहन करने के दौरान दो आरोपियों राजपाल सिंह उर्फ अजयसिंह एवं भारतसिंह को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था। मामले में जांच थानाधिकारी बिजयपुर द्वारा की जा रही थी एवं अन्य संलिप्त आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में बिजयपुर थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत व टीम द्वारा अफीम डोडाचुरा तस्करी के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार वांछित आरोपी 22 वर्षीय अनिल सिंह बोराना पुत्र मनोहर सिंह बोराना सोंधिया राजपूत निवासी सेमली मेवाड़ थाना नीमच सिटी जिला नीमच एमपी को गिरफतार किया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है। तस्करी में संलिप्त 3 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर