भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार संगठन की सुवाणा और शहर उप शाखा ने प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सुषमा बिश्नोई एवं जिलाध्यक्ष राम प्रसाद माणम्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा को ज्ञापन सौपा गया। जिला मंत्री सुरेश बड़वा ने बताया की संगठन के सरकार के साथ वार्ताओं के कई दौर चलने के बावजूद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर संगठन ने अपनी मांगों जिसमें सभी संवर्ग के स्थानांतरण करने, सभी प्रकार की डीपीसी करने, शिक्षकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने एवं शिक्षकों के सभी रिक्त पद भरने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देकर आंदोलन का प्रारंभ किया। इससे पूर्व मुखर्जी उद्यान में आयोजित बैठक को सुषमा विश्नोई, राम प्रसाद माणम्या, विनोद झंवर, बसंत पोरवाल ने संबोधित किया जिसमें सरकार से अब तक हुई वार्ताओं के बारे में बताया और आगे की रणनीति पर विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर नीता रावत, कौशल्या पालीवाल, राजेंद्र शर्मा, अनूप सिंह, ओमप्रकाश, पंकज जैन, प्रमिला बैरागी, सत्यनारायण मंत्री, भंवरसिंह चौहान, प्रदीप मेहता, राजेंद्र काबरा, ओमप्रकाश सेन, जगदीश शर्मा, राजकुमार कांकरिया, राजकुमार खटीक, छगनलाल खटीक, राजेन्द्र प्रजापत, संदेश माली सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़