Explore

Search

August 30, 2025 5:48 am

11वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला : सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोग, आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग

चित्तौड़गढ़। गत 6 अगस्त को 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मृतका के परिजनों और समाज के लोगों ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। मृतका के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट पर पहुंचे लोगों ने मानव शृंखला बनाकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि 11वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या की संगीन वारदात में 5-7 जने शामिल हैं। इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की हैं। आपको बता दें कि गत 6 अगस्त को सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक बरसाती नाले में युवती की लाश मिली थी। सदर थाना इलाके में नेहरू नगर में एक कमरें में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद अत्याधिक ब्लीडिंग होने से छात्रा को आरोपी युवक द्वारा अपने साथी के साथ अस्पताल ले जाने के लिए बाईक पर निकले लेकिन पुलिस केस हो जाने के डर से उसे अस्पताल ले जाने की बजाय उसे जिंदा ही पानी के नाले में पटक दिया जिससे छात्रा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक युवक भूपेंद्र पुष्करणा को गिरफ्तार किया हैं वही सहयोग करने के मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया था।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर