Explore

Search

August 30, 2025 5:47 am

केंद्रीय मंत्री शेखवात पहुंचे श्री साँवलिया सेठ, मन्दिर में किए दर्शन, ट्यूरिज्म इंडस्ट्री में आया बड़ा उछाल

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत श्री साँवलिया सेठ मन्दिर पहुंचे और दर्शन किए। मन्दिर पहुंचने पर जिला कलक्टर, श्री साँवलिया जी मन्दिर मण्डल की सीईओ, मन्दिर मण्डल अध्यक्ष ने स्वागत किया। सहकारिता मंत्री गौतम दक समेत निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ और कपासन के विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह से जिस तरह से अर्थव्यवस्था ने प्रगति की हैं, उसके चलते पर्यटन के क्षेत्र में पिछले वर्षों में बड़ा उछाल देखने को मिला हैं।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में 10 प्रतिशत योगदान टूरिज्म सेक्टर का होता है और मुझे यकीन है कि ग्लोबल पैरामीटर के तहत 2030 तक हमारा पर्यटन क्षेत्र भी देश की जीडीपी में 10 प्रतिशत का योगदान देगा।
उन्होंने कहा आने वाले पर्यटन के क्षेत्र में आने वाले 4 साल में टॉप टेन में हमारा देश होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों में ट्यूरिज्म इंडस्ट्री में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर