राजसमन्द। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अपने दो दिवसीय राजसमंद प्रवास के दौरान भीलवाड़ा सड़क मार्ग से आज शाम 4 बजे कुंवारिया पहुंची।
कुंवारिया कस्बे में राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोहिया के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया। राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोहिया के भतीजे राजेन्द्र का आकस्मिक देहावसान हुआ था। उप मुख्यमंत्री ने परिवार जनों को सांत्वना दी, वे कुंवारिया में 10मिंट रुके ओर नाथद्वारा की ओर प्रस्थान कर गए।
इस दौरान उनके साथ कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहट, समाजसेवी कर्णवीर सिंह राठौड़,गोपाल कृष्ण पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य कुसुम तातेड, गिरिराज काबरा,उप प्रधान सुरेश कुमावत ,पप्पू दास वैष्णव, दौलत सिंह शक्तावत रामेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
पंचायत समिति सदस्य कुसुम तातेड ने कस्बे की बालिका विद्यालय को पुनः प्रारंभ करने महात्मा गांधी विद्यालय की नवी बिल्डिंग के लिए पंचायत समिति कुंवारिया में गठान बागरी की पेयजल को पुनः प्रारंभ करने व कस्बे को मुख्य राजमार्ग से जोड़ने वाले सड़क को दुरुस्त करने और फोरलेन पर लाइट लगाने आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। बाद में तेजा जी सर्कल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी का साफा इकलाई से स्वागत भी किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़