Explore

Search

August 30, 2025 5:48 am

शक्तावत की स्मृति में 755 प्रतिभाओं का सम्मान

भीण्डर। नगर के कृषि मण्डी परिसर में रविवार को कीर्ति शेष गजेन्द्र सिंह शक्तावत की स्मृति में गज गुलाब सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित चौथे प्रतिभा सम्मान समारोह में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की 755 प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान गज गुलाब सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विंध्यराज सिंह शक्तावत ने प्रतिभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कीर्ति शेष गजेन्द्र सिंह शक्तावत की स्मृति में यह जो विधानसभा परिवार की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परम्परा शुरू हुई जो अनवरत जारी रहेगी। प्रतिभाओं का सम्मान करना कोई राजनीति नहीं बल्कि वल्लभनगर विधानसभा परिवार की प्रतिभाओं को आगे लाना व उनका होंसला अफजाई का काम है। पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का यह मंच आपका है, आप यहां आये और विचार व्यक्त करें, क्योंकि आप में से ही कोई डाक्टर, इंजीनियर, सीए, प्रशासनिक अधिकारी, अशोक गहलोत, कोई नरेंद्र मोदी या प्रीति शक्तावत बनेगा। ऐसे आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है। मिलना झुलना होता है। कार्यक्रम में पुरूस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने अपने विचारों में कहा की आजकल युवाओं में नशे की लत बहुत बढ़ गई है जिस पर पुर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि
अगर वल्लभनगर विधानसभा में युवाओं नशे की लत लग रही है और नशे की लत में कोई युवा है तो उसको आप रोके इससे परिवार खत्म हो रहे हैं। लेकिन हम सभी मिलकर पुरी ताकत से इन नशे के अवैध कारोबार करने वालो को रोकने के लिए संघर्ष करेंगे। इस दौरान कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा कहा कि किसी भी काम की शुरुआत करेंगे तो सफलता मिलेगी। आज प्रीति शक्तावत किसी पद पर नहीं होने के बाद भी वल्लभनगर विधानसभा की प्रतिभाओं के लिए ऐसा आयोजन कर रही है यह बहुत अच्छा सामाजिक सरोकार है। कृषि मण्डी परिसर भीण्डर में आयोजित कार्यक्रम में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कुराबड़, भीण्डर, वल्लभनगर व कानोड़ ब्लाक के समस्त सरकारी व निजी संस्थानों के कक्षा 10 व 12 में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उनका सम्मान किया गया। इस दौरान भीण्डर ब्लाक के 10वीं के 160, 12वीं 225, कुराबड़ ब्लाक के 10वीं के 40 , 12 वीं के 60, वल्लभनगर ब्लाक के 10वीं 80, 12 वीं 190 प्रतिभाओं सहित 755 का सम्मान किया गया। इन सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व उपरणा द्वारा स्वागत किया गया।
इस कैरियर काउंसलर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपना जीवन आगे बढ़ाने तथा क्षैत्र चुनने के लिए विभिन्न जानकारियां दी गई।
समारोह में पूर्व प्रधान करण सिंह कोठारी, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष माधव लाल अहीर, ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मेनारिया, खेमराज मीणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुन्दर लाल लिखमावत युवा कांग्रेस वल्लभनगर विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जाट सहित विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग, सभी मंडल अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर