Explore

Search

August 30, 2025 5:51 am

तीन दिवसीय कांग्रेस सेवादल शिविर कल से, रोकड़िया हनुमान मंदिर चारभुजा में होगा आयोजन


राजसमंद। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल भाई देसाई और प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशन में तीन दिवसीय सेवादल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली के नेतृत्व में शिविर चारभुजा रोकड़िया हनुमान मंदिर पर किया जाएगा। शिविर बुधवार दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसका समापन 22 अगस्त को होगा। इस शिविर में सेवादल के प्रदेश के नेता और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। सेवादल के प्रशिक्षक पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों, कांग्रेस व सेवादल का इतिहास, संविधान तथा अन्य भौतिक, व्यावहारिक विषयों पर प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, महिला जिलाध्यक्ष उषा विजयवर्गीय, संदीप श्रीमाली, घीसुलाल कुमावत, रोशन जायसवाल मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर