
लसड़ावन। ग्राम लसड़ावन में मंगलवार को राष्ट्रव्यापी सेचुरेशन कैंप लगा। कैम्प में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, राजस्थान ग्रामीण बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना एवं वित्तीय समावेशन योजनाओं हेतु संतरतरपप्ति अभियान के तहत् Re -kyc PMJDY (प्रधानमंत्री जन-धन योजना ) साइबर, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने हेतु इत्यादि सभी जानकारी प्रदान की गई।
राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा लसड़ावन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृतक मांगी लाल नायक की पत्नी कमला बाई नायक को 2 लाख रूपये का चैक दिया गया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विवेक सिंह शेखावत, सह शाखा प्रबंधक अमन अग्रवाल, कार्यालय सहायक रोहित कुमार बैरवा, कार्यालय परिचालक मुकेश गिरी, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण योगी, पटवारी राकेश विशनोई, सहायक सचिव दया राम रेगर, नारायण लाल खटीक, बैंक ई मित्र, बैंक सखी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़