बेगूं। बेगूं उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रव्यापी सेचुरेशन अभियान संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका,ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि विभाग एवं क्षेत्र की समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में उपखंड अधिकारी ने बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने बी.सी. की सूची स्थानीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिन खाताधारकों की ई-केवाईसी शेष है या जिनका सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण नहीं हुआ है, उनकी सूची भी कार्यालय को भिजवाई जाए। विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगूं को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योजना के प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में शेष विद्यार्थियों के खाते खुलवाने की कार्रवाई करने के लिए कहा गया। इसी प्रकार सहायक निदेशक कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ने हेतु प्रेरित करें। वहीं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को सभी बैंक शाखाओं से दैनिक रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट प्राप्त कर स्थानीय कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

